आगराउत्तर प्रदेश
महागणपति ने लाल श्रंगार में दिए दर्शन
आगरा। श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर में चल रहे श्रीगणेश चतुर्थी उत्सव में गुरुवार को विभिन्न आयोजन हुए। छठवें दिन रत्न जड़ित आभूषणों और लाल गुलाब के फूलों से श्रंगारित श्रीवरद वल्लभा महागणपति जी ने रक्तांबर वख एवं चांदी के श्री तिलक को धारण कर भक्तों को दर्शन दिए। मंदिर परिसर में रखे 100 किलो के मोदक को देखने के लिए भक्त लालायित दिखे। जयपुर से मंगवाए गए चांदी के विशेष श्री तिलक को महागणपति के मस्तक पर लगाया गया। मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि श्रीवरद वल्लभा महागणपति के प्रति भक्तों की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है।