आगराउत्तर प्रदेश

शहर में बेचीं जा रही खराब नमकीन एफएसडीए ने मारा छापा

170 किलो मिक्स नमकीन को एफएसडीए ने कराया नष्ट

आगरा। मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ एफएसडीए का अभियान शनिवार को त्वरित गति से चला। टीमों ने 170 किलोग्राम नमकीन नष्ट कराई और 15 किलो नमकीन को जब्त किया। एफएसडीए के जिला अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि तेज नगर, कमला नगर स्थित सुंदर नमकीन सेंटर से टीम ने नमकीन का एक नमूना, कृष्णा विहार, मनोहरपुर स्थित श्रीजी नमकीन भंडार से नमकीन के दो नमूने, अनुराग नगर, बल्केश्वर स्थित मां वैष्णो फूड प्रोडक्ट से नमकीन के दो नमूने, राधा नगर, बल्केश्वर स्थित बंशी फूड प्रोडक्ट से एक नमूना लिया गया और मौके से बेहतर रखरखाव न होने से खराब हुई 170 किलो मिक्स नमकीन को नष्ट कराया। नष्ट कराई नमकीन की बाजार कीमत 22 हजार रुपये से अधिक थी। शमसाबाद स्थित मां वैष्णो प्रोडक्ट्स से रतलामी सेव का एक नमूना, कौरई टोल प्लाजा के पास स्थित आगरा लोटस पेठा से दालमोंठ
का एक नमूना, मेन बाजार रुनकता स्थित वसीम पुत्र मो. यासीन की दुकान से मिक्स नमकीन का एक नमूना, लखनपुर, सिकंदरा स्थित श्री बालाजी फूड प्रोडक्ट से रतलामी सेव का एक नमूना, सिकंदरा, नाई की सराय, जलेस रोड से भी दुकानों से नमूने लिए। इन्हें जांच को प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button