आगराउत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय लोक अदालत में छह घंटे में निपटे करीब साढ़े छह लाख मुकदमे

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में छह लाख 49232 वादों का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश और अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा विभिन्न प्रकार के 376 वादों का निस्तारण कर
जुर्माना धनराशि 13300 रुपये अधिरोपित की गई। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी के द्वारा 181 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें पीडित पक्षों को 112587497 रुपये की क्षतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई। परिवार न्यायालय और अतिरिक्त परिवार
न्यायालयों द्वारा 107 मुकदमों को निपटाया। सीजेएम/एसीजेएम/सिविल जज/अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालयों द्वारा 24474 वादों को निर्णित किया गया। अपर जिला जज डॉ. दिव्यानन्द द्विवेदी ने बताया कि कुल 649232 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button