आगराउत्तर प्रदेश
आवासीय योजना: आगरा के लिए ₹ 392 करोड़ मंजूर
आगरा। राज्य सरकार ने आगरा और बरेली में नई आवासीय योजनाएं लाने के लिए दोनों विकास प्राधिकरणों को 550 करोड़ रुपये दिए हैं। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नए शहर प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना में विकास प्राधिकरणों को भूमि लेने और आवासीय योजनाएं लाने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। विकास प्राधिकरणों को यह पैसा 20 सालों के लिए सीड कैपिटल के रूप में दिया जा रहा है। आगरा विकास प्राधिकरण को सीड कैपिटल के रूप में 392 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसमें से 150 करोड़ रुपये दिए गए हैं। शेष 242 करोड़ रुपये बाद में दिए जाएंगे। बरेली विप्रा को 400 करोड़ दिए गए हैं।