बुजुर्ग को सीपीआर देकर जीआरपी हेड कांस्टेबल ने बचाई जान
आगरा। थाना जीआरपी आगरा कैंट पर हेड कांस्टेबल ने एक बुजुर्ग को सीपीआर देकर उनका जीवन बचा लिया। एक मिनट तक लगातार सीपीआर देने के बाद बुजुर्ग की हालत में सुधार आया। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया। घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ तो लोगों ने जीआरपी के हेड कांस्टेबल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। घटना 16 सितंबर की बताई जा रही है। 16 सितंबर की रात लगभग 10 बजे दो बुजुर्ग थाना जीआरपी आगरा कैंट पहुंचे। नाइट ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल रवेंद्र चौधरी थे। एक बुजुर्ग ने कहा कि हमारा मोबाइल कहीं गिर गया है, रिपोर्ट लिखवानी है। उनसे कहा गया कि वह अपनी शिकायत लिख कर दें। एक बुजुर्ग अपनी लिखित शिकायत कांस्टेबल को दी। शिकायत की रिसीविंग देने के लिए कांस्टेबल रवेंद्र चौधरी रिपोर्ट कर रहे थे। तभी उनमें से एक बुजुर्ग अचानक से नीचे गिर पड़े। उनका पूरा शरीर कांपने लगा। रवेंद्र तुरंत उनके पास पहुंचे। रवेंद्र ने बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू किया। एक मिनट तक लगातार वह सीपीआर देते रहे। सीपीआर मिलने से बुजुर्ग होश में आ गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबूलेंस बुलाकर बुजुर्गो को हॉस्पिटल भेज दिया। 16 सितंबर का वीडियो मंगलवार को एक्स पर आईजी ऑफिस में तैनात सिपाही सचिन कौशिक ने अपलोड किया था। वीडियो देखने के बाद लोग हेड कांस्टेबल रवेन्द्र सिंह की तारीफ कर रहे हैं।