आगराउत्तर प्रदेश

विश्वशांति मानव सेवा समिति ने धूमधाम से मनाई महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती

आगरा!एत्मादपुर में आज प्रदेश की जानी मानी एवं आगरा की नंबर एक संस्था विश्वशांति मानव सेवा समिति-VSMSNGO द्वारा आगरा एवं फिरोजाबाद की सभी शाखाओं पर देश महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई। इसी कड़ी में रहनकलां में सर्वप्रथम कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ उपस्थित जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरदार जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संचालन कर रहे जयकिशन एकलव्य ने सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। और वक्ताओं को आमंत्रित किया जिसमें वक्ताओं एम एस एकलव्य एवं रामकिशन जी ने सरदार जी के जीवन पर शुक्ष्म रूप से प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचारों को प्रेषित किया और बताया कि सरदार जी ने महज 23 वर्ष की उम्र में किस प्रकार देश को आजाद कराने हेतु हँसते हँसते इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ फाँसी का फंदा चुम लिया । सभी साथियों ने महापुरुषों के विचारों पर चलने का संकल्प लिया कि वे हमेसा महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए सेवाकार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम में मोहन सिंह निषाद, प्रवीन सैनी ,रामकिशन एकलव्य, दुष्यंत कुमार, एमएस एकलव्य,राकेश कुमार वर्मा,विजय पाल सिंह, तनिष्का, राजकुमार, शैलेन्द्र एकलव्य,टीकम सिंह निषाद,जितेन्द्र कुमार, हेतसिंह,विनोद कुमार सविता आदि लोग उपस्थिति रहे।
अंत में केक काटकर खुशियों के साथ जलपान कर कार्यक्रम सम्पन्न किया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button