आगराउत्तर प्रदेश

जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में नवागत जिलाधिकारी का किया स्वागत

आगरा| भगवद् गीता सौपकर किया जिलाधिकारी का स्वागत व आगरा व्यापार मंडल का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया जिलाधिकारी कें द्वारा बैठक में सभी से लिया गया परिचय बैठक में एजेंडा में शामिल सभी समस्याओं को लिया गंभीरता से
1– मंडी सीमित कें सचिव को तुरंत बैठक में बुलाया गया कि चुनाव कें दौरान चुनाव सामग्री नवीन गल्ला मंडी से अभी तक क्यू नही निकाली गयीं
2–डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल जी से लोहामंडी की पुलिया कें चौडीकरण के लिये नगर निगम को एन ओ सी देने कें लिये कहा दीपावली बाद होगा चौड़ीकरण ।
3– बेलनगंज रेल्वे पुल पर लाइटें लगाने कें लिये टेंडर पुरा हुआ शीघ्र सोलर लाइट 5 अक्तूबर लग जायेगी ।
4- ट्रांसपोर्टनगर में सड़के होंगी ठीक पार्किंग व्यवस्था होगी दूरस्थ ।
सभी समस्याओं का कराया समाधान और सभी विभागों के सीनियर अधिकारियों को आने की दी चेतावनी ।
नयी समस्याओं का लिखकर ले आनें पर ही होगा एजेंडा में शामिल ।अगली बैठक से पहले इन पुरानी समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन ।
बैठक में शामिल होने वाले आगरा व्यापार मंडल कें वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी जयप्रकाश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल संजय अरोरा अधिकारीयों में उपनगर अधिकारी सरिता सिंह इंजीनियर पंकज भूषन टोरेंट से विमर्श पंडित सचिव चंद्रशेखर वर्मा आशीष वर्मा आशुतोष दुबे आदि उपस्थित रहे ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button