श्री कैलाश स्मारक आई टी आई कॉलेज में छात्रों को टैबलेट वितरण
आगरा। कैलाश स्मारक आई टी आई कॉलेज खंदौली आगरा में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि डॉ आकाश अग्रवाल(MLC) एवं श्री आशीष शर्मा ( ब्लॉक प्रमुख खंदौली) ने फीता काटकर,मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के प्रमुख श्री पी वी शर्मा एवं श्रीमती सरोज शर्मा ने,मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत 52 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए साथ ही आई टी आई में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत,कौशल विकास विभाग आगरा से आए श्री अमित धाकरे एवं श्री रवीन्द्र तोमर जी द्वारा,240 प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में श्री सत्यव्रत सारस्वत(MD) द्वारा आए हुए सभी मुख्य अतिथियो का धन्यवाद किया एवं छात्रों को सरकार द्वारा वितरित किए गए टैबलेट का सदुपयोग बताया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती प्रियंका शर्मा,प्रवीण,उमंग, राजपाल,अनु, पूजा,देवेंद्र,महेंद्र आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।