आगराउत्तर प्रदेश

ताजगंज में स्पा सेंटर पर युवतियों ने नशेबाजों को पीटा

आगरा। ताजगंज के विभव नगर चौकी क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर पर बवाल हुआ। दो युवक नशे में आए थे। किसी बात पर युवतियों से तकरार हो गई। युवतियों ने उन्हें स्पा सेंटर से बाहर निकाल दिया। बाहर आकर एक युवक ने ईंट फेंककर मारी। इसके बाद युवतियों ने दोनों को गिराकर पीटा। घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को स्पा सेंटर के बाहर मारपीट के वीडियो वायरल हुए। पुलिस टीम ने जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि सिग्नेचर स्पा सेंटर की घटना है। मामला 15 सितंबर का है। वीडियो अब वायरल हुए हैं। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखे। एक फुटेज में युवक नीचे से इंट फेंकता दिख रहा है। छानबीन में पता चला कि दो युवक स्पा कराने पहुंचे थे। रुपये भी जमा करा दिए। नशे में थे। स्पा सेंटर में कार्यरत युवती से कुछ बोल दिया।

नशेबाज़ जल्दी स्पा कराना चाहते थे। इसी पर विवाद हुआ। संचालक ने उनके रुपये वापस कर दिए। युवक बाहर नहीं निकल रहे थे। युवती ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला। स्पा सेंटर पहली मंजिल पर है। नीचे आकर एक युवक ने ईंट फेंककर मारी। इसके बाद युवतियों ने उन्हें पीटा। मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कभी तो स्पा सेंटर बंद करा देती है। कुछ दिन छापेमारी चलती है। उसके बाद स्पा सेंटर खुल जाते हैं। वे तो आज तक नहीं समझ पाए कि पुलिस आखिर कार्रवाई कब करने आती है। ज्यादातर स्पा सेंटरों में पहले जैसी गंदगी हो रही है। पुलिस चाहे तो अचानक छापेमारी कर सकती है।

आपको बता दें की अधिकतर स्पा सेंटर पुलिस की मर्जी से चलते हैं बिना पुलिस की मर्जी के कोई स्पा सेंटर नहीं चल सकता? जब भी सख्ती होती है पुलिस स्पा सेंटर बंद करा देती है। अधिकारी इस ओर ध्यान देना बंद कर देते हैं तो दोबारा शुरू करा दिए जाते हैं। जब बंद कराए जाते हैं तो आरोप लगाया जाता है कि स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम होते हैं। जब शुरू कराए जाते हैं तो तर्क दिया जाता है कि लाइसेंस धारकों ही स्पा सेंटर चला रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर सकती।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button