अब क्यूआर कोड से करें अपनी शिकायत दर्ज
आगरा। अब पुलिस में शिकायत करना लोगों के लिए आसान होगा. इसके लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से नई व्यवस्था शुरू की गई है. यह सुविधा है क्यूआर कोड की. अगर आपको अपनी कोई शिकायत दर्ज करानी है, या कहीं जाम लगा हुआ है, कहीं कोई आपराधिक वारदात हुई है तो आपको बस यह क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.क्यूआर कोड की यह सुविधा आगरा पुलिस कमिश्नरेट के एक्स एकाउंट के माध्यम से शुरू की गई है. डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट का अपना एक्स एकाउंट हे. इस पर रोजाना की पुलिस गतिविधि को अपडेट किया जाता है. इस पर लोग अपनी शिकायत भी दर्ज करा कसते हैं. इसके लिए क्यूआर कोड बनाया गया है. इनको थाने—चौकियों के बाहर, बाजारों में भी पोस्टर के माध्यम से लगाया जा रहा है जिससे लोग जरूरत पड़ने पर अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके पुलिस के एक्स एकाउंट पर जा सकते हैं और यहां अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.एकाउंट पर आने वाली शिकायतों को पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाएंगे. इसे संबंधित थानों की पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा. बीपीओ को 100—100 लोगों को क्यू आर कोड स्कैन कराने के बाद एक्स एकाउंट से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.