आगराउत्तर प्रदेश

सुनार की दुकान से लूट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्रान्तर्गत बाजर में रुपयों के थैले व सुनार की दुकान से लूट करने वाले 02 अभियुक्तगण को थाना अछनेरा, एस0ओ0जी0/सर्विलांस (पश्चिमी जोन) की संयुक्त पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 गिट्टी (पीली धातु), रु0 15,000/- व 01 स्कूटी बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त) बरामद। आपको बता दें 06.07.2024 को थाना अछनेरा पर वादी रामभरोसी पुत्र सौना निवासी ग्राम नगंला मढ़ीमा थाना अछनेरा आगरा द्वारा बैंक से रु0 50,000/- निकालकर सामान लेने बाजार जाने के दौरान थैले में रखे पैसे, दवाई व पासबुक की चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। इस संबंध में 06.07.2024 को थाना अछनेरा पर मु0अ0सं0 182/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरा प्रकरण 27.09.2024 को थाना अछनेरा पर वादी रितूराज वर्मा पुत्र देवेन्द्र वर्मा निवासी भरतपुर रोड़ थाना अछनेरा आगरा द्वारा, अभियुक्तों द्वारा वादी की सोने की दुकान से 02 अंगूठी, पैडिल लूटने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। इस संबध में दिनांक 27.09.2024 को थाना अछनेरा पर मु0अ0सं0 257/2024 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दोनों घटनाओं के सफल अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना अछनेरा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस क्रम में दिनांक 02.10.2024 को थाना अछनेरा पर गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को खडवाई नहर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 गिट्टी, रु0 15,000/- व 01 स्कूटी बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गई।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो बताया कि 27.09.2024 को दोनों अभियुक्तगण ने अछनेरा में सुनार की दुकान से 02 अंगूठी, 01 पैंडिल लूटे थे, उक्त सोने के सामान को उन्होंने पिघला कर गिट्टी बना ली थी, जिससे वह लोग पकड़े न जाये और गिट्टी को बेचकर पैसे अभियुक्तगण आपस में बाँट लें। दोनों अभियुक्तगण ने बताया कि 06.07.2024 को उन दोनो ने अछनेरा बाजार से एक थैला चोरी किया था, जिसमें 50,000 रुपये व कुछ बैंक के कागज व दवाईयाँ थी। बैंक के कागजात व दवाईयो को नाले में फेंक दिया था, उन रुपयों को दोनों अभियुक्तगण ने बराबर-2 बांट लिया था और उन्ही रुपयो में से यह रुपये बचे थे, बाकि के रुपये अभियुक्तों ने शराब व शौक मौज में खर्च कर दिये है। बरामद स्कूटी से दोनों अभियुक्तों ने उपरोक्त घटनाओं को अंजाम दिया था।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button