लखनऊ

पुरस्कृत हुए प्रतिभागी

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में आज, युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता, मेधा संवर्धन 2024 का समापन, मुख्य अतिथि, डॉ दिलीप कुमार अग्निहोत्री, राज्य सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश के कर कमलो द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभाएं कूटकर भारी होती है। जरूरत होती है तो केवल उनका परिमार्जन एवं संवर्धन करने की।महाविद्यालय में शिक्षक और शैक्षिक वातावरण उनकी प्रतिभा के संवर्धन का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि धन कमाना, नाम कमाना इन सब से भी ज्यादा बड़ा है, एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन व्यतीत करना। हम सभी के जीवन का मूल उद्देश्य है, अच्छा इंसान बनकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, श्री वी.एन मिश्र ने सभी विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि पुरस्कार जीतने से भी ज्यादा प्रतिभाग करना बड़ा होता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, श्री जी सी शुक्ला, मंत्री प्रबंधक, महाविद्यालय प्रबंध समिति ने आगामी दिव्यांकुर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाइयां दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सांस्कृतिक प्रतिभा का संवर्धन करते हुए अपने पूरे व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति की संयोजिका, प्रो पायल गुप्ता ने दो दिनों तक चले मेधा संवर्धन 2024 की 22 प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
आज के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गुजरात का गरबा, असम का वीहु नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कुमाऊनी नृत्य और उत्तर प्रदेश के नृत्य प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं ने “मिश्री से मीठी बात थारी”, ” जोगीरा ढोल रे” “चुनरी तेरी लहराई” आदि लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया। वही देवांशु की टीम ने “ढलता सूरज ढलता जाएगा” सुना कर सभी का मन मोह लिया। छात्रो ने दमा दम मस्त कलंदर और देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए कव्वाली की शानदार प्रस्तुतिया देकर तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय राज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के सफल समापन पर डॉ रीना कुमारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय को उपप्राचार्य प्रो केके शुक्ला, डॉ अंशु माली शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button