आगराउत्तर प्रदेश
ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
आगरा। थाना एत्मादुदौला क्षेत्र के चौराहा रामबाग पर बुधवार रात्रि 10.45 बजे रामबाग चौराहा पर ट्रक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गयी। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार रात युवक रामबाग चौराहे पर सड़क को पार कर यमुनब्रिज घाट की तरफ जा रहा था। तभी तेज गति से आए ट्रक ने युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी मोहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए। कोई शिनाख्त नहीं हुई है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।