आगराउत्तर प्रदेश

आपसी मतभेदो से दूर हुए 12 दंपत्ति जोड़ो का परिवार परामर्श केन्द्र ने समझौता कराया

डीके श्रीवास्तव

आगरा। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग फेल हो गई। पति-पत्नी बाहर आ गए। एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही के प्रयास से रिश्ता टूटने से बच गया। पति-पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई। दोनों एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए। एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही ने बताया कि पति की जिद थी कि पत्नी पहले आठ लाख रुपये के जेवरात वापस करे। वह घर से लेकर गई थी। पत्नी का कहना था कि वह जेवरात लेकर नहीं गई है। वहीं पत्नी का आरोप था कि पति दूसरी महिला से बात करता है। एडीसीपी पूनम सिरोही ने दोनों से बात की। पत्नी ने कहा कि वह जेवरात लेकर नहीं गई थी। एडीसीपी ने पति से पूछा कि उसे कैसे यकीन होगा। पति बोला कि पत्नी कसम खाकर कहे। पत्नी तैयार हो गई। गीता मंगाई गई। पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि वह आठ लाख रुपये के जेवरात लेकर नहीं गई थी। पत्नी ने कहा कि पति भी कसम खाए कि दूसरी लड़की से बात नहीं करेगा। पति भी कसम खाने के लिए तैयार हो गया। उसने भी गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि दूसरी लड़की से बात नहीं करेगा। इतना ही नहीं भविष्य में कभी शराब भी नहीं पीएगा। पत्नी ने पति के यह कसम खाते ही उसे माफ कर दिया। समझौता हो गया। आपको बता दें परिवार परामर्श केन्द्र में, आपसी मतभेदो से दूर हुए 12 दंपत्ति जोड़ो का कुशल काउन्सलर्स द्वारा समझौता कराकर, परिवारों को टूटने से बचाया आपसी मतभेद भुलाकर पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राजी।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button