उत्तर प्रदेशहाथरस

एनएच 530 मथुरा बरेली मार्ग अंडरपास की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले दर्जनों महिला पुरुषों ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डीके श्रीवास्तव

हाथरस। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तलें नेशनल हाईवे एनएच 530 मथुरा बरेली मार्ग के 68 किमी के पास ठूलई जहांगीरपुर चौराहे पर सर्विस रोड अंडर पास निर्माण हेतु किसानों ने गाना प्रदर्शन किया। जिसके तहत रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सासनी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एनएच 530 मथुरा बरेली मार्ग के 68 वे किमी के आसपास मलखान सिंह इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के साथ अन्य तीन कॉलेज हैं। करीब आठ से दस गांव है व इन कॉलेजो में करीब चार हजार बच्चे पढ़ते हैं। वही कॉलेजों के आगे से छह फीट ऊंचा हाईवे निकाला जा रहा है जिसके तहत रोज दुर्घटनाएं हुआ करेगी। इन्हीं मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले दर्जनों किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सासनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी जिला संगठन मंत्री, सत्यदेव पाठक जिला अध्यक्ष, बंटी ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, ठाकुर योगेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, सुभाष चंद्र, चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, मानिकचंद, भोला शंकर, मोतीराम, मोहन सिंह, चंद्रपाल सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रीति ज्योति किरण गौरी सतीश सोनू, कामिनी सेंगर, सुमन ललित गोरी आदि महिला एव पुरुष मौजूद थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button