
फिरोजाबाद। टूंडला में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर में भगवान बुद्ध की प्रभातफेरी बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बौद्ध अनुयायियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा. अमर ज्योति द्वारा बुद्ध वन्दना कर किया। इस दौरान नगला राधेलाल अम्बेडकर पार्क से भगवान बुद्ध की प्रभातफेरी शुरू हुई जो सब्जी मंडी, भारत माता चौक, जीजीआईसी कालेज, डा. घोष कोठी, रामलीला ग्राउंड, थाना कोतवाली, बलदेव रोड, दीपा चौराहा, रेलवे कम्पनी बाग, रेलवे अंडरब्रिज होते हुए नगलारति बौद्ध बिहार पहुंची जहां प्रभातफेरी का समापन हुआ। इस दौरान प्रभातफेरी का जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष देवलाल बौद्ध, एमपी सिंह बौद्ध, सुनीता बौद्ध, अवधेश राना, बीएस गौतम, सुधांशू मित्रा, गौरव कुमार, शशिकांत पुष्कर, सुभाष बौद्ध, मुन्नी बौद्ध, नीरज बौद्ध, नेमीचन्द्र, शहजाद खान, श्रीपाल बौद्ध, सत्य प्रकाश, रामप्रकाश, नीटू कुमार, विंकल कुमारी, डिम्पल देवी, सुनील कुमार आदि के अलावा बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी मौजूद रहे।