उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य सूचना आयुक्त ने प्रदान की चैंपियन ट्राफी

लखनऊ। चौक स्टेडियम में चल रही क्रिकेट चैंपियन ट्राफी प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में
राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल को प्राथमिकता दी गई है। स्पोर्ट्स को साईंस,कॉमर्स,आर्ट आदि की श्रेणी में शामिल किया गया है। गांवों में खेल मैदान,ओपन जिम,स्टेडियम,मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश खेल उद्यम का हब बनेगा। खेल संस्कृति विकसित हो रही है। फिट इंडिया अभियान,खेलो इंडिया अभियान और सांसद खेल स्पर्धा परस्पर पूरक है। इन सबके माध्यम से खेल जगत को समृद्ध किया जा रहा है। चैंपियन ट्रॉफी का फ़ाइनल मैच चौक कैपिटल और चौक किंग्स के बीच खेला गया जिसमे चौक किंग विजेता रही! चौक कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुएसभी विकेट खोकर 82रन बनाये जिसमे रुद्रांस 35 रन रन बनाये चौक किंग से आकाश 4 प्रिया 3 और अरहान 3विकेट प्राप्त किये! चौक किंग ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया जिसमे लछ्य 22 रन और रिषभ 11 रन बनाये चौक कैपिटल से रुद्रांस 2 और उदय सोती 3 विकेट प्राप्त किये! उदय सोती प्लेयर आफ दी सीरीज बेस्टबैटर लछ्य बेस्ट कीपरविराट व बेस्ट बालर प्रियावर्मा रही!
इस मौके पर अनुराग मिश्रा अनिमेष सक्सेना मनीष कक्कर रिंजीत राज गुलाम रसूल शेख ने फैजी खान चाँदक्रिकेट कोच राहुल कुमार मौजूद रहे!

Share this post to -

Related Articles

Back to top button