उत्तर प्रदेशलखनऊ
मुख्यमंत्री से मिले राज्य सूचना आयुक्त, भेंट की अपनी पुस्तक राज्यपाल की संवैधानिक सक्रियता

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आज राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुस्तक राज्यपाल पद की संवैधानिक सक्रियता भेंट की। इस पुस्तक में पूर्व राज्यपाल राम नाईक और वर्तमान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की संवैधानिक सक्रियता को रेखांकित किया गया है। इस प्रसंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन का भी प्रासंगिक उल्लेख है। क्योंकि योगी आदित्यनाथ को राम नाईक और आनंदी बेन पटेल दोनों के साथ कार्य किया। इस अवधि में संविधान की भावना के अनुरूप शासन का संचालन संभव हुआ। पुस्तक में शिक्षा,संस्कृति,
सभ्यता और लोक कल्याण के विषय समाहित है। प्रारंभ में राष्ट्रपति के संदेश में वसुधैव कुटुंबकम् का उल्लेख है।