ब्लॉक प्रमुख ने पौधा लगाकर किया वृक्षारोपण का शुभारंभ

आगरा। एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान अंतर्गत ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा, ब्लॉक कार्यालय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं राजकीय विद्यालय परिसर मे बतौर मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया इस वर्ष अभियान के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा , कुबेरपुर, मदनपुर, मुड़ी जहांगीरपुर मे मियाबाकी पद्धति पर पौधारोपण कराया गया , शासन द्वारा दिए लक्ष्य के सापेक्ष्य ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे आज लगभग 137000 पौधे जैसे नीम , बरगद, अमरूद, सहजन को लगाते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया, पौधों के साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए, पौधों की उपलब्धता उद्यान विभाग व वन विभाग द्वारा की गई इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल, प्रभारी चिकित्सक डॉ सुनील , एडीओ पंचायत पंकज यादव , सुरेश बाबू, एपीओ अजय कुमार, सचिव गौरव पाठक, वीरेंद्र सिंह , बीपीएम कयामुद्दीन, डॉ वैभव, डॉ महेंद्र कुमार, लेखपाल महादेव चौधरी , डॉ अरुणा प्रधानाचार्या, मुकेश सोनी , मूलचंद , मनोज कुमार उपस्थित रहे।