आगराउत्तर प्रदेश
हिंदू महासभा ने उतारी आरती, जलाभिषेक कर जयकारे लगाए

आगरा। अखिल भारत हिंदू महासभा ने श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को 11 सीढ़ी मेहताब बाग से तेजोमहालय ‘ताजमहल’ की आरती उतारी। जलाभिषेक कर जयकारे लगाए। महासभा के युवा महानगर अध्यक्ष नितेश भारद्वाज ने तेजोमहालय की आरती उतारी। उन्होंने कहा कि महासभा द्वारा लगातार तेजोमहल ताजमहल की पूजा-अर्चना जलाभिषेक एवं भगवान शिव की आराधना करते हुए आ रहे हैं। तेजोमहालय की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ रहे हैं। तेजो महालय ताजमहल के लिए संघर्ष हमारा जारी रहेगा।