उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद
नगर पालिका द्वारा बनाई गई सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरने से धंसी

फिरोजाबाद। नगर के तेल मिल रोड पर नगर पालिका परिषद टूंडला द्वारा कुछ महीने पहले सड़क बनवाई गई थी। शुक्रवार को ईटो से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के गुजरने से पांच फुट नीचे धंस जाने से ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचा।
नगर पालिका परिषद टूंडला ने तेलमिल रोड के निवासियों की समस्याओं को लेकर सड़क कुछ महीने पहले बनवाई गई थी। शुक्रवार को ईटो से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के गुजरने से सड़क पांच फुट नीचे धंस गई। जिससे ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचा। इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सड़क बनाई जा रही थी तब नगर पालिका अधिकारी से घटिया सामग्री का प्रयोग होने की शिकायत की थी। लेकिन किसी अधिकारी ने जांच नहीं की जिससे आज ये घटना घटित होते होते बची। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस सड़क को ठीक कराया जाए।