उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद

भारतीय किसान यूनियन ने डीएपी को लेकर डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला प्रभारी शीलू सिकरवार के नेतृत्व में साधन सहकारी समिति राजमल भोंडेला पर डीएपी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। तथा डीएपी की मात्रा जल्द बढ़वाने की मांग को लेकर डीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
तहसील सभागार टूंडला में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला पर प्रभारी शीलू सिकरवार ने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन के नाम तहसीलदार राखी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डीएपी पांच बीघा जमीन पर एक पैकेट मिल रही है। जो कि किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है, जबकि आधार कार्ड पर दो पैकेट पूर्व में मिल रही थी। उसी नियम को पुनः लागू किया जाए।जिससे किसान अपनी खेती कर सके। सहकारी समितियों पर डीएपी के साथ लगेज में नेनो यूरिया की बोतल नेनो डीएपी, जिंक, सल्फर आदि सामान जबरन दिया जाता है।जब किसान मना करता है तो किसानों को डीएपी नहीं दी जाती है। जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
इस मौके पर सूरज जादौन, बच्चू ठाकुर, श्याम प्रताप सिंह, रावेंद्र सिंह, अर्पित सिंह, महेश कुशवाह, मुलायम सिंह, विक्रम कुशवाह, सनी सिसोदिया, अमरजीत सिंह, लव कुश आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button