शाह मार्किट के बाहर भाजपा नेता पर चलाई गोली

आगरा। न्यू आगरा के नगला पदी निवासी सुमित दिवाकर डेयरी संचालक हैं। इसके साथ ही वे भाजपा महानगर के कार्य निर्माण विभाग के सह संयोजक हैं। सुमित दिवाकर बुधवार रात 11.30 बजे हरिपर्वत के शाह मार्केट के बाहर ठेले पर अंडे खाने आए थे। वहां पर जज कंपाउंड निवासी तीन युवक सोहेल, राजा और शाहरुख बैठे थे। जैसे ही सुमित वहां पहुंचे सोहेल ने पीछे से उनके कान में तमंचा सटा दिया। और उन पर गोली चला दी। सुमित दिवाकर कुछ समझ पाते इससे पहले ही सुमित को लहूलुहान करते हुए निकल गई। भाजपा नेता को जख्मी समझकर तीनों युवक वहां से फरार हो गए। गोली लगने से सुमित वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। रात का समय होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।बेहोश होकर गिरे फिर खुद ही पहुंचे थाने लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे सुमित दिवाकर ने बताया कि वह गोली लगने से जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि हमलावरों के भाग जाने के बाद कुछ लोग ठेले के पास पहुंचे। मेरे चेहरे पर पानी डाला। इसके बाद मैं घटना स्थल से 500 मीटर दूर थाना हरीपर्वत पहुंचा। जहां से पुलिस ने घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। उन्होंने बताया कि हमलावर युवक की आहट से मैं सतर्क हो गया। उसने मेरे कान से तमंचा सटा दिया। मुझे लगा कि मेरे कान में चींटी रेंग रही है। इसी कारण मैंने कान के पास हाथ मारा और पीछे की तरफ घूम गया। जिससे तमंचे की इसकी वजह से गोली की दिशा मुड़ गई और मैं बच गया। उन्होंने बताया कि ठेले के आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। वे दूर भाग निकले। इसी बीच हमलावर भी मौका पाकर भाग निकले।