आगराउत्तर प्रदेश
खंदौली में कुत्तों को लेकर दो पक्षों में मारपीट

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम पीली पोखर में आवारा कुत्तों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पीली पोखर स्थित शिवानी एंक्लेव निवासी मधु शर्मा पत्नी स्व. प्रवीन शर्मा ने पुलिस को बताया कि आवारा कुत्तों को लेकर उनका पड़ोसी यशपाल व उसकी पत्नी कल्पना से विवाद हो गया। यशपाल, उसकी पत्नी कल्पना और उसके दोनो बेटों ने घर पर आकर हमला कर दिया। मधु का बड़ा बेटा घायल हो गया। मारपीट की सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी खंदौली ने बताया कि मधु शर्मा की तहरीर पर यशपाल, उसकी पत्नी कल्पना सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।