उत्तर प्रदेशलखनऊ
घटी जीएसटी-मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार : डॉ दिनेश शर्मा
हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी

लखनऊ। सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने प्रगति बाजार कपूरथला, लखनऊ में व्यापारी बंधुओं के साथ #NextGenGST के संदर्भ में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संवाद एवं पदयात्रा कर व्यापारी बंधुओं से घटे हुए GST दरों की जानकारी साझा की। इस दौरान व्यापारियों ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही अत्यंत उत्साहित हैं। यह ऐतिहासिक सुधार न केवल व्यापार जगत को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि आम जनता को भी इसका सीधा लाभ मिल रहा है।