आगराउत्तर प्रदेश

देहरी से देहरी जोड़ो कार्यक्रम के तहत 5100 कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज दि 2-अक्टूबर को शास्त्रीपुरम में

आगरा। समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री श्रीमती वंदना सिंह द्वारा शास्त्रीपुरम के जोनल पार्क में गत वर्षो की तरह कन्या पूजन एवं कन्या भोज का बृहद आयोजन नवरात्रि के समापन पर दशहरा पर दिनांक 2- अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए देहरी से देहरी जोड़ो अभियान चलाकर 5100 सर्वजातीय एवं सर्वधर्म की कन्याओं का पूजन एवं भोज का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह करेंगी।
कार्यक्रम के बाद प्रसादी का वितरण होगा कार्यक्रम आयोजिका श्रीमती वंदना सिंह ने समस्त क्षेत्र वासी माता बहनों से कन्या पूजन एवं कन्या भोज में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button