आगराउत्तर प्रदेश

बटेश्वर मेले के अवसर पर आयोजित हो उटंगन पर केन्द्रित जल संरक्षण सम्मेलन

आगरा। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष से बटेश्वर मेले के अवसर पर होने वाले आयोजनों में उटंगन नदी पर केन्द्रित ‘नदी सम्मेलन ‘आयोजन शामिल करने का अनुरोध किया है। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के सेकेट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि उटंगन नदी में रहने वाली जल की भरपूरिता और उसके समुचित उपयोग के संबंधित योजनाओं के प्रति जनजागरूकता की जरूरत को दृष्टिगत सम्मेलन आयोजित किया जाये।
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा की ओर से जनपद के लगातार गिरते जा रहे भूजल स्तर को थामने में उटंगन नदी की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है, साथ ही रेहावली गांव (फतेहाबाद तहसील ) और रीठे गांव (बाह तहसील ) के बीच नदी पर मानसून कालीन पानी रोक कर करोडों धन मीटर इस भंडारित पानी का उपयोग बटेश्वर मंदिर के घाटो को भी शुद्ध ताजा जल उपलब्ध करवाने में भी उपयोगी होगा।उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा के अलावा सोमवार दिवसों और शिवरात्रि पर्वों पर बटेश्वर में यमुना में शुद्ध पानी की जरूरत खास तौर पर रहती है।
इसी के साथ प्रस्तावित बांध से शमसाबाद, फतेहाबाद,पिनाहट और बाह ब्लॉक के क्षेत्रों में भूमिगत जल के स्तर और गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।वर्तमान में ये सभी विकास खंड अति दोहित श्रेणी में हैं,गिरते जलस्तर के कारण इनके अधिकांश गांवों में हैंडपंप काम करना बन्द कर चुके हैं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button