आगराउत्तर प्रदेशशिक्षा
खंदौली में खोला गया कोचिंग संस्थान युवा शक्ति फाउंडेशन मनीष

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गाँव पैतखेड़ा में युवा शक्ति फाउंडेशन मनीष के बैनर तले स्वर्ग चौधरी चित्तर सिंह प्रधान जी कोचिंग संस्थान खोला गया जिसमें बच्चों को मात्र₹51 में शिक्षा दी जाती है चौधरी चित्तर सिंह प्रधान जी का सपना था गांव का कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न हो उनको इस सपने को लेकर चौधरी अंकित जुरैल मार्ग पर चल रहे हैं और युवा शक्ति फाउंडेशन



