ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना बडी चुनौती : डा दिनेश शर्मा
सरकार के प्रयासों में निजी क्षेत्र का सहयोग बदल देता है परिदृश्य

लखनऊ। राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना आज भी बडी चुनौती है। लखनऊ और ग्रमीण क्षेत्र के बीच की दूरी कम होने के साथ ही चिकित्सा सुविधा की कठिनाई भी कम होनी चाहिए। सरकार के प्रयासों को निजी क्षेत्र का सहयोग परिदृश्य को बदल देता है।
सांसद ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए व्यायाम और नेचुरोपैथी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इससे मरीज कम दवा के प्रयोग से ही ठीक हो सकेंगे। दवा से अधिक आवश्यक व्यायाम होता है। यहंा पर आने वाला मरीज जब ठीक होकर जाए तो उसे दोबारा दवा के लिए यहां पर नहीं आना पडे ।
उन्होंने कहा कि क्रोध आने पर मनुष्य से नहीं बल्कि मन से लडना चाहिए तथा मुसीबत आने पर खुद से नहीं बल्कि हालात से लडना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में व्यवहार संयमित होना चाहिए। उनका कहना था कि स्वस्थ होने के लिए मन से स्वस्थ होना आवश्यक है। चिन्ता से मुक्त रहना चाहिए क्योंकि परिस्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं। खुश रहकर बुढापे से दूर रहा जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए पेट नरम और पैर गरम एवं मस्तिष्क स्वस्थ होना चाहिए।



