दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की कैडेट गौरी ने किया सपना साकार, कर्तव्य पथ पर तिरंगे को देंगी सलामी

आगरा। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के गणतंत्र दिवस शिविर (RDC) में चयन प्रत्येक कैडेट का सपना होता है। इस प्रतिष्ठित शिविर का उद्देश्य कैडेट्स का सर्वांगीण विकास करना, उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना तथा राष्ट्र सेवा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने हेतु प्रेरित करना है।
इसी क्रम में दयालबाग शिक्षण संस्थान की कैडेट एसयूओ गौरी अग्रवाल का चयन प्री-आरडीसी कैंप के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। कैडेट गौरी, बी.एससी. (भौतिकी, गणित) तृतीय वर्ष, विज्ञान संकाय की छात्रा हैं। उनका चयन ड्रिल के आधार पर हुआ है और वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर एनसीसी की टुकड़ी के साथ मार्च करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगी।
इस वर्ष संस्थान के कुल ५ कैडेट्स का चयन आईजीसी-२०२५ के लिए हुआ था, जिनमें से कैडेट गौरी ने अपनी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
कैडेट गौरी की इस उपलब्धि पर दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक, कार्यवाहक कुलसचिव, कोषाध्यक्ष, टेक्निकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य, विज्ञान संकाय के डीन, भौतिकी विभागाध्यक्ष, आगरा समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन. एस. चराग, एस.एम., १ यूपी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अंकुर सुहाग, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक जुयाल तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनीष कुमार ने कैडेट गौरी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे आगरा जनपद के लिए गर्व का विषय है।



