खंदौली में निशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों ने लिया भाग
डीके श्रीवास्तव

आगरा – जनपद आगरा के खंदौली स्थित अनुभव निधि वृद्ध आश्रम में साईं सी सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । संस्था द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और नेत्र में मौजूद मोतियाबिंद रोग के मरीजों को ऑपरेशन हेतु सुप्रसिद्ध कल्याणं करोति संस्थान को रवाना किया ।
देशभर में आज चहुओर मकर संक्रांति पर्व की धूम मची रही । संक्रांति पर्व के मौके पर सूर्यदेवता भी समय से पधारकर लोगों को भीषण सर्दी में राहत प्रदान करने का काम किया । पर्व को लोग तरह तरह से मनाते हैं लेकिन आगरा में मकर सक्रांति पर्व कुछ खास प्रकार से मनाया गया जिसमें समाजसेवी संस्था द्वारा बुजुर्गों की आंखों की खोई रोशनी वापस कर उनके मुरझाये चेहरों पर मुस्कान लाकर मनाया गया ।
बुधवार को आगरा के खंदौली ब्लॉक के गॉव उजरई कलां स्थित अनुभव निधि बृद्धा आश्रम में नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
मथुरा जनपद के सुप्रसिद्ध संस्थान कल्याणं करोति और आगरा के जे डी अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से लोगों के लिए नेत्र जांच और आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन के साथ ही उनके संपूर्ण चिकित्सा जांच का शिविर लगाया गया । इस निःशुल्क शिविर में आगरा खंदौली ब्लॉक के गॉव उजरई जाट , उजरई पंडित , बरौस , नगला हरिकेश , खंदौली , मई , सैमरा , नगला जालिम , बमान , पौपी वास , नगला दलते , नगला दलेल , पोडरी , आँवलखेड़ा , बेलनगंज , पीली पोखर , आबिदगढ़ , नंदलालपुर , पोइया , टेढ़ी बगिया , नगला रामबल , बिरमपुर सहित दर्जनों गॉव के सैकड़ों लोग पहुंचे ।
शिविर में पहुंचे लोगों ने नेत्र ज्योति वापस पाने हेतु जांच करवाई और मोतियाबिंद रोग पाने पर ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन कराया । जे डी हॉस्पिटल द्वारा पहुंचे चिकित्सकों द्वारा शिविर में आये लोगों व बुजुर्गों का शुगर , ब्लड प्रेशर , खून जांच व अन्य जांच कर परामर्श दिया गया और मरीजों को उपचार हेतु दवाएं वितरण की गईं।
कार्यक्रम खंदौली के उजरई में स्थित अनुभव निधि आश्रम में आयोजित किया गया । आश्रम में आयोजित शिविर में उपचार हेतु आये मरीज व तीमारदारों के लिए भोजन प्रसादी भी दी गयी । शिविर का उद्घाटन आश्रम में वास कर रहे बुजुर्ग रामकिशन अग्रवाल जी द्वारा किया गया ।
एटा के पोडरी से आये 73 वर्षीय अमर सिंह ने बताया कि मेरी एक आंख का ऑपरेशन पूर्व में हुआ था जिसमें हजारों रुपये खर्च हुए लेकिन अब निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जा रहा है । ऐसी संस्था समाज को नई दिशा देने का काम कर रही हैं ।
66 वर्षीय महिला मुन्नी देवी ने बताया मेरी एक आँख से कुछ नहीं दिखाई देता है अब उपचार के बाद मैं ठीक हो जाऊंगी । बुजुर्गों की सेवा ही संक्रांति पर असली पूण्य कमाने का साधन है ।
शिविर का समापन संस्था के ही 57 वर्षीय बुजुर्ग के पी सिंह द्वारा कल्याणं करोति की बस में बैठे मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को विदा कर किया गया ।



