कोटा वाली मैया की पदयात्रा का ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने किया शुभारंभ

हाथरस।शहर के सादाबाद गेट स्थित काली मईया मंदिर से हर साल की भांति जाने वाली सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गॉव कोटा में कोटा वाली मईया तक जाने वाली पैदल पदयात्रा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर किया गया। गॉव कोटा में भी ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय दोनों ने कोटा वाली मैया पर फूल बंगला, छप्पन भोग, भजन संध्या कार्यक्रम में सम्मलित होकर सभी भक्तगणों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजको ने रामेश्वर उपाध्याय व कल्पना उपाध्याय दोनों का फूल माला पहनाकर व मैया की चुनरी ओढ़ाकर तथा दुर्गे माता की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक कार्य कराने से हमारे सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हमारा मन प्रसन्न रहता है और हमेशा घर में सुख शांति बनी रहती है। और हम सब के ऊपर कोटा वाली मईया की असीम कृपा है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के भाइयो के ऊपर सदैव महामाई की कृपा बनी रहे।बइस अवसर पर गंगासरण शुक्ला, अवधेश पंडा, अखिलेश पंडा, हरिओम पंडा, अशोक पंडा, वीरपाल पंडा, बालकिशन पंडा, मांगेलाल पंडा, भूरा रावत, अवधेश चतुर्वेदी, सतीश सारस्वत, नरेश सारस्वत आदि मौजूद थे।



