डॉ. विजय किशोर बंसल को उद्योगभूषण 2024 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
पुणे के डिमांड गार्डन ऑडिटोरियम में आयोजित उद्योगभूषण 2024 अवार्ड शो में डॉ. विजय किशोर बंसल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान गोवा सरकार के कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. बंसल को पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वे दशकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं, और यहीं से उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरणा मिली।
कोविड-19 के दौरान 25 लाख फूड पैकेट्स वितरित करने के लिए उनका नाम वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। डॉ. बंसल ने अपनी पढ़ाई डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से पूरी की, जहां पढ़ाई के दौरान उन्होंने व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद वे देश और विदेश में एक सफल उद्यमी के रूप में प्रसिद्ध हुए। उन्हें पेरिस, फ्रांस स्थित थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टरेट से भी सम्मानित किया गया है।
डॉ. बंसल ने मथुरा में पांच प्राथमिक स्कूलों की जिम्मेदारी संभाली है। इनमें से एक स्कूल में उन्होंने करौली, राजस्थान में एक वृद्धाश्रम का निर्माण कराया, ताकि घर से बेघर हुए बुजुर्गों को आरामदायक जीवन जीने का स्थान मिल सके। बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वे मैनपुरी में एक स्कूल का प्रबंधन कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडाई के तहत वनवासियों को शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी उठाई है। इतना ही नहीं, वे यहाँ वनवासियों के सामूहिक विवाहों का भी आयोजन करते हैं।
डॉ. विजय किशोर बंसल की समाज सेवा ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई है। उन्होंने दर्जनों पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें से कई देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और सामाजिक कल्याण संगठनों द्वारा दिए गए हैं।
डॉ. विजय किशोर बंसल को सम्मानित किए गए कुछ प्रमुख पुरस्कार:
– न्यूयॉर्क सिटी के नासाउ काउंटी से प्रशस्ति पत्र
– मदर टेरेसा ह्यूमैनिटी अवार्ड
– फेस नेशनल गौरव अवार्ड
– आनंद संगठन सामाजिक पुरस्कार
– लिटरोमा कोरोना योद्धा सम्मान
– लाइव 24 ग्रुप से कोरोना योद्धा सम्मान
– इंटरनेशनल अचीवर्स काउंसिल और पीस यूनिवर्सिटी अचीवर्स एक्सीलेंस अवार्ड
– भारत रत्न अवार्ड फेस ग्रुप से
– अमर उजाला से कोरोना कर्मवीर सम्मान
– नवया सृजन से हीरो ऑफ द सोसाइटी सम्मान
– जर्मन संस्था से जुड़े इंटरनेशनल पीस यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लेटर्स
– इंटरनेशनल यूनिसेफ काउंसिल से यूनिसेफ अवार्ड
– डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड
– लॉयर्स विजन से कोरोना योद्धा सम्मान
– फ्रेंड्स ऑफ गुड हेल्थ से इंटरनेशनल एंबेसडर ऑफ ह्यूमैनिटी
– इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स से ग्रेट वॉरियर ऑफ ह्यूमैनिटी सम्मान
– अमेरिकन किंग्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लेटर्स
डॉ. विजय किशोर बंसल का जीवन और सेवा समाज के प्रति उनकी असीम प्रतिबद्धता का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।