आगराउत्तर प्रदेश

डा के एस राणा कुलपति प्रौद्योगिकी विवि जयपुर,भारत में ओमान सल्तनत की ओर से ट्रेड कमिश्नर नियुक्त

आगरा। शिक्षाविद एव॔ अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण विद आगरा विवि में प्रोफेसर रहे डा के एस राणा देश के ६ नामचीन विवि में कुलपति रहे है , केंद्रीय पर्यावरण , वन विभाग में चेयरमैन तथा सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार भी है !ओमान सल्तनत की ओर से भारत और ओमान के बीच व्यापार के क्षेत्र में बढावा देने के लिए ट्रेड कमिश्नर नियुक्त किया गया है ! ओमान अति विकसित शिक्षित देश है जिसकी करेंसी का भारत में मूल्य २१८ रू है ! डॉलर से तीन गुना महँगी है !
डा राणा की नियुक्त का पत्र इण्डिया – जीसीसी काउन्सिल(गल्फ कोपरेशन काउन्सिल) अरब लीग के चेयरमैन साल अल दब्बघ ने जारी किया है। डॉ राणा के शिक्षा क्षेत्र के कीर्तिमान के आधार पर उनका चयन हुआ है ! यह जानकारी देते हुए प्रो राणा के निजी सहयोगी व समाजसेवी कप्तान सिंह चाहर ने दी है। दि 12-सितम्बर को को नई दिल्ली स्थित “निर्यात भवन “में आयोजित एक समारोह में कुलपति प्रो के एस राणा को शपथ दिलाई जायेगी। समारोह की अध्यक्षता ओमान सल्तनत के भारत में राजदूत एच ई इस्सा सालेह अब्दुल्ला अल शिवानी करेंगे। उसके बाद प्रो केएस राणा के सम्मान में निर्यात भवन में भोज का आयोजन किया गया है ! ओमान के सुल्तान से भेंट होने के बाद उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपी जायेगी!बता दें कि कुलपति नालंदा ,कुमाऊं सहित 6 विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रह चुके हैं डा के एस राणा के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त किए जाने परजिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर उनके भतीजे उद्घोष राणा व यशपाल राणा प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह फौजदार, व हाकिम सिंह सोलंकी, महेंद्र रावत , अंशुल राणा ,ज़ैद ख़ान , अवधेश कटरा,वीरेंद्र सिंह छोंकर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button