आगराउत्तर प्रदेश
मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा को घर पर ही गमले में किया विसर्जित
आगरा। गणपति विसर्जन के अवसर पर विश्वास फाउन्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज कान्त एवं महासचिव अंजली दीक्षित द्वारा मिट्टी से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा को घर पर ही गमले में विसर्जित किया गया नीरज कांत एवं अंजली दीक्षित जी ने बताया कि ऐसा करने से पर्यावरण एवं नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है आजकल केमिकल एवं अन्य सामग्री से निर्मित प्रतिमाएं नदी में विसर्जित कर दी जाती हैं जो नदी तथा उनमें रहने वाले जीवों के लिए अत्यंत घातक सिद्ध हो रही हैं ऐसे कारणों से पर्यावरण असंतुलित होने की संभावना भी बहुत अधिक बड़ जाती है इसलिए हम सभी को एक जिम्मेद्दार नागरिक होने के नाते अच्छी पहल पर विचार जरूर करना चाहिए!