आगरा

कक्षा तीन की छात्रा का ऑपरेशन के दौरान अंगूठा नहीं बचा पाए डॉ

धर्मेंद्र सिंह

आगरा। खंदौली कस्बा के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर स्थित सी वी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की दोपहर कक्षा-3 और कक्षा-4 के बच्चों के बीच-स्पोर्ट्स के खेल रस्साकशी का खेल चल रहा था खेल के दौरान रस्सी क्लास 3 की छात्रा वंशिका उपाध्याय (10 वर्ष) पुत्री विष्णु उपाध्याय निवासी रामनगर खंदौली के अंगूठे में उलझ गई। छात्रा चीखती चिल्लाती रही कोच खेल को समझ देखता रहा। वहीं स्कूली बच्चे रस्सी को खींचते रहे। छात्रा अचेत होकर खेल के मैदान में गिर गई। और रस्सी भी खून से सन गई। रस्साकशी का खेल रहे बच्चों ने जब घायल अंगूठा देखा तो वह पूरी तरह कुचल गया था। यह देख स्कूली बच्चे घबरा गये। हादसे के बाद पहुंचे स्कूल प्रशासन के होश उड़ गये। आनन फानन में स्कूल प्रशासन की टीम अपनी गाड़ी से घायल छात्रा को परिजनों के पास लेकर पहुंचे। गंभीर हालत देख परिजन बच्ची को कस्बा के एक क्लीनिक पर लेकर पहुंचे।

डॉक्टर ने हालात गंभीर बताकर उसे देहली गेट आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में रैफर कर दिया। छात्रा के परिजनों के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने 10 घन्टे चले ऑपरेशन में अंगूठे को जोड़ने का प्रयास किया मगर डॉक्टरों की टीम को सफलता नहीं मिल सकी है और अंगूठा अलग हो गया। छात्रा घबराई हुई है उसकी हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर है। हादसे के बाद स्कूल के संचालक व ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा देहली गेट आगरा में स्थित अस्पताल में छात्रा को देखने पहुंचे। कोच ने मदद के लिए दिये दस हजार, परिजनों ने लौटाए छात्रा के चाचा अनीश उपाध्याय ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने इसे मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्हें बच्ची को पहले फर्स्ट ऐड देकर हॉस्पिटल में भर्ती कराना था लेकिन वह सीधे छात्रा को गंभीर हालत में मेरे भाई की दुकान पर लेकर पहुंचे। कोच ने मदद के लिए दस हजार दिये थे लेकिन खर्चा करीब 2 लाख के करीब आ रहा है परिजनों ने दस हजार लेंना उचित नहीं समझा पैसा उन्हें वापिस लौटा दिया।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button