यूपी में एक और छांगुर बाबा कर रहा था अवैध धर्मांतरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिन में डॉक्टर, रात में ‘ढोंगी बाबा’, यूपी में एक और छांगुर बाबा कर रहा था अवैध धर्मांतरण
बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. आरोप है कि हिंदू परिवार को जबरन धर्मांतरण करा रहा था. विरोध करने पर मारपीट भी करता था.
यूपी में एक और छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण करते पकड़े गए हैं. खास बात यह है कि ये दिन में डॉक्टर बनकर इलाज करता था और शाम होते ही बाबा का रूप धारण कर लेता था. आरोप है कि वाराणसी में एक युवती का जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह का दबाव बनाया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह है पूरा मामला
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा नईम उसकी बेटी से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का दबाव बना रहा था. आरोप है कि इनकार करने पर परिजनों से मारपीट करता था. पीड़िता के बेटे और बेटी को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. पीड़ित परिवार का कहना है कि बाबा कादरी झाड़ फूंक और इलाज के नाम पर पिछले दस साल से संपर्क में है.