राखी बनाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भैया बहनों ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन निर्णायक के रूप में उपस्थित रेनू चौहान,गरिमा चौहान,प्रगति चौहान, अर्चना देवी अद्वितीय के द्वारा की गई। निर्णायक मंडल ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंग बिरंगी एवं मनभावन राखियों का बहुत सूक्ष्म विश्लेषण किया इसके उपरांत प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए गए। जिसमें बाल वर्ग में प्रथम स्थान दुर्गेश, आभ्या, कुणाल व द्वितीय स्थान चिराग, ज्योति एवं तृतीय स्थान दीक्षा, बबीता, मनीष, एवं तरुण वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि , द्वितीय स्थान भावना एवं तृतीय स्थान कामना तथा किशोर वर्ग में प्रथम स्थान नंदिनी, अनन्या, भूमि व द्वितीय स्थान योग्यता एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान के द्वारा निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया गया एवं छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया कि आने वाले अन्य कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करें। जिससे उनका सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो।