अवैध खनन करते पांच ट्रक सीज

मथुरा। जनपद में अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी सीपी सिंह काफी सख्त हैं। अधिकारियों की बैठक में उन्होंने निर्देश दिए थे कि जनपद में अवैध खनन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। इसी क्रम में बुधवार को मथुरा तहसील के जॉइंट मजिस्ट्रेट /एस डी एम सदर अभिनव जे. जैन ने दिल्ली-आगरा हाईवे रिफाइनरी क्षेत्र से पांच डम्फर को अवैध खनन करने के आरोप में पकड़ा है। इन सभी गाड़ियों को रिफाइनरी थाने में सीज कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह सभी ट्रक राजस्थान के हैं जो मथुरा से खनन कर ले जा रहे थे। इनके मालिक के बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है। एआरटीओ राजेश राजपूत के अनुसार पकड़ी गयी सभी गाड़िया अंडर लोड है ओवरलोड नहीं है।
एसडीएम श्री जैन की सख्ती के कारण खनन माफियाओ में हड़कांप मचा हुआ है। ज्ञात रहे श्री जैन ने एसडीएम मांट रहने के दौरान बड़ी संख्या में खनन माफिया की कमर तोड़ रखी थी।