अपने आसपास न पनपने दें मच्छर’, छात्रों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दी जानकारी

आगरा। विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगला अजीता स्थित डॉक्टर पाल पब्लिक स्कूल में जनजागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें छात्रों को मच्छर से बचाव और उनसे होने वाले रोगों व उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने क्लास में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व मच्छर दिवस प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मच्छरों से फैलने वाले रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना साथ ही बचाव एवं नियंत्रण के उपायों को प्रोत्साहित करना है। बारिश में मच्छरों के बढ़ने से मच्छर जनित रोग जैसे- मलेरिया, चिकनगुनियां व डेंगू होने का खतरा रहता है। लोगों को मच्छर से बचने की आवश्यकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में जनवरी से अब तक 11 मलेरिया के रोगी मिला है, वहीं डेंगू के 39 मरीज मिले है।
बच्चों को जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मच्छर के काटने से मच्छर जनित बीमारियां होने का खतरा रहता है। यह रोग मादा एडीज एजिप्टी के काटने से होते है। एडीज एजिप्टी साफ पानी में पनपता है। ऐसे में अपने घर के आसपास और घर के अंदर पानी जमा न होने दें। कूलर का पानी साफ करते रहें। इसमें पानी को ज्यादा दिन तक जमने न दें। इससे कूलर में मच्छरों का लार्वा पनपने लगता है। इस मौके पर एंबेड परियोजना के सिटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद खान ने विश्व मच्छर दिवस के आयोजन के विषय में और मच्छर जनित रोगों से बचाव और उपचार के विषय में विस्तार से चर्चा की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जनपद में सामुदायिक स्तर पर विभिन्न एक्टिविटी करके मच्छर जनित रोगों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बारिश आने से मौसम में बदलाव होता है। इस स्थिति में तापमान, वर्षा होने से जलवायु परिस्थितियां मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल हो जाती हैं। ऐसे में मच्छर जनित रोग जैसे- डेंगू, चिकनगुनियां इत्य़ादि बढ़ने लगते हैं। इससे बचाव के लिए इन मच्छरों को पनपने से रोकना जरूरी है। ऐसे में विभाग की ओर से जिला अस्पताल में दस बेड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर पांच-पांच बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित हैं। जिससे कि डेंगू के मरीजों को समय से उपचार दिया जा सके।
आयोजित कार्यक्रम में एंबेड परियोजना के सिटी कॉर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद खान, सहायक मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर कुशाग्र सिंह, प्रधानाचार्य और अध्यापक सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ये करें—
• -दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
• -मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
• -अनुपयोगी वस्तुओं में पानी एकत्र न होने दें
• -पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें
• -पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें
• -घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
• -कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
• -गड्ढों में जहां पानी एकत्र हो, उसे मिट्टी से भर दें