आगराउत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय जाट महासभा के महानगर वह महिला प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी घोषित

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा महानगर की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है आज सेंट विल्स स्कूल न्यू सुरक्षा विहार ग्वालियर रोड पर एक समारोह में महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार पूर्व पार्षद वह महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मल चाहर ने पदाधिकारि के नाम की घोषणा की और अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने पदाधिकारियों को पटुका पहनाकर मनोनयन पत्र प्रदान किये ।

महानगर कार्यकारिणी में सर्वश्री जगबीर सिंह इंदौलिया पूर्व पार्षद, गौरव चौधरी प्रधान,सतीश चाहर पूर्व पार्षद, इंद्रवीर सिंह चाहर, मोहन सिंह चौधरी, रजत चाहर व खेमराज चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है वहीं भारत सिंह कुंतल लोकेंद्र सिंह चौधरी, रोहित सोलंकी को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। श्री सोनू सोलंकी, केशव चौधरी, गोविंद सिंह, जितेंद्र सिंह रावत व कृष्णा चौधरी को मंत्री बनाया गया है एवं कवि श्री हीरेंद्र नरवार को सांस्कृतिक सचिव की जिम्मेदारी दी गई है जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मल चाहर में ने श्रीमती सरोज चाहर को महामंत्री व श्रीमती उषा इन्दौलिया पूर्व पार्षद व श्रीमती पूरन देवी को उपाध्यक्ष बनाया है श्रीमती श्यामवती देवी व नर्मदा सिंह को मंत्री घोषित किया है। इस अवसर पर जाट सेवा समिति के अध्यक्ष कैप्टन तेजवीर सिंह, महासभा के जिला उपाध्यक्ष सतवीर सिंह रावत विशेष रूप से उपस्थित थे।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button