अग्रसेन जयंती के महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी का अभिनन्दन किया

आगरा। श्री हरि बोल सेवा समिति की ओर से बल्केश्वर क्षेत्र में अग्रबन्धु सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाली अग्रसेन जयंती के महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी का अभिनन्दन किया गया। संस्थापक भोलानाथ अग्रवाल और अध्यक्ष केशव अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती 2025 के महाराजा अग्रसेन अमित अग्रवाल और महारानी माधवी रेखा अग्रवाल का पगड़ी और माला पहना कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। अग्रबन्धु के संस्थापक अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती की 20 सितम्बर की यात्रा, 22 को सुबह हवन और शाम को शोभायात्रा और 23 को सम्मान और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जायेगा। संस्था के सभी पदाधिकारी सादर आमंत्रित है।
महाराजा अग्रसेन बने अमित अग्रवाल ने बताया कि इतना बड़ा सम्मान देने के लिए श्री हरि बोल संस्था का आजीवन ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर महामंत्री विक्की गर्ग,संतोष अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नरेंद्र सिंघल, बॉबी जौनई, चंद्रेश गर्ग, अमित ग्वाला, वीके मित्तल, बबिता गोयल, आशा, बेबी, रजनी, कंचन, आरती, सीमा, प्रियंका, लबी आदि मौजूद रहे ।