उत्तर प्रदेशमथुरा
गिरिराज तलहटी में नन्हे-मुन्ने बच्चे ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश

गोवर्धन। रविवार को नन्हे -मुन्ने बच्चों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कस्बा के छोटे-छोटे बच्चों ने जतीपुरा स्थित इंद्र मान भंग पूजा मुखारविंद के समीप सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पर्यावरणप्रेमी पंड़ित दाऊ दयाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों बच्चे तलहटी में सफाई करते नजर आए। बच्चों ने श्रद्धालुओं से परिक्रमा मार्ग में सफाई रखने की भी अपील की। इस अवसर पर अभियान में शामिल छोटी बच्ची भूमि उपाध्याय ने बताया कि हम प्रत्येक रविवार को तलहटी में सफाई करने आते हैं। लोग अक्सर करके खाना खाके गंदगी वहीं डाल देते हैं। जिससे चारों ओर तलहटी में गंदगी दिखाई देती है। इस अवसर पर डंपी कौशिक, भूमि उपाध्याय, राधिका उपाध्याय, वंशु, विष्णु, गगन, वंश, देशराज आदि बच्चे शामिल थे।