खंदौली में कन्या पूजन कर दिया सशक्तिकरण का संदेश , ब्लॉक प्रमुख ने बांटे उपहार

आगरा। बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत खंदौली मे कन्या पूजन कार्यक्रम के भव्य आयोजन का बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने शुभारंभ किया कार्यक्रम मे कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया व उपहार भेंट किए , ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कन्याएं राष्ट्र का भविष्य हैं और समाज में उनकी महत्ता को रेखांकित करना मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए कार्यक्रम खंदौली विकास खंड कार्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ बेटियों के सम्मान में पूजन विधि संपन्न की गई और उन्हें मिठाइयाँ तथा उपहार दिए गए , इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय अग्रवाल, एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ आईएसबी गौतम, सीडीपीओ वंदना उपाध्याय, सुपरवाइजर नागेश कुमारी, अनीता माथुर, सचिव लायका, संजय सिंह , वीरेंद्र सिंह , गौरव शर्मा , गौरव पाठक , यशवेद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिशन शक्ति के इस पहल की सराहना की और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।