आगराउत्तर प्रदेश
जाति लिखे वाहनों पर पुलिस का चला डंडा, 304 वाहनों का किया चालान

आगरा पुलिस द्वारा जाति संबंधी स्लोगन/स्टीकर, स्टंट बाजी, काली फिल्म एवं हूटर/अवैध बत्ती लगे वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में दिनांक 01.10.2025 को जाति संबंधी स्लोगन/स्टीकर संबंधी-304 चालान, स्टंट बाजी संबंधी-12 चालान, काली फिल्म/हूटर संबंधी-31 चालान तथा अवैध बत्ती-02 चालान, कुल-349 वाहनों के चालान की कार्यवाही की गई।
आगरा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर काली फिल्म, हूटर, स्टंटबाजी या किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/जातिगत शब्द न लिखवाएं और कानून का पालन करें।