कुलपति ने कार्यभार संभाला प्रस्तुत किए विजन-मिशन

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की कुलपति प्रो. आशु रानी ने दूसरे कार्यकाल का कार्यभार संभाल लिया। बुधवार को कुलपति सचिवालय में उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के आने वाले कार्यकाल की योजनाओं को साझा किया। साथ विवि को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विजन और मिशन प्रस्तुत किया।
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने तीन साल के कार्यकाल के बाद एक बार फिर से प्रो. आशु रानी पर विश्वास जताया है। मंगलवार को उन्हें अगले तीन साल के लिए फिर से कुलपति नियुक्त कर दिया था। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कार्यभार संभालने से पहले खंदारी और पालीवाल पार्क परिसर में स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय को शोध, नवाचार और रैंकिंग में नई
ऊंचाइयों तक ले जाना है, ताकि यह राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाए। वह छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भविष्य की योजनाओं को बताते हुए कहा कि अब विवि को विश्व रैंकिंग में शामिल कराया जाएगा। क्यूएस एशिया, क्यूएस वर्ल्ड और एनआईआरएफ में बेहतर स्थान हासिल कराना लक्ष्य है। शोध और नवाचार पर काम करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और कृषि प्रौद्योगिकी में शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा। कुलाधिपति के मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय नई उपलब्धियां हासिल करेगा।