आगराउत्तर प्रदेश

मिशन शक्ति अभियान सहित संपन्न हुआ संकुल स्तरीय वार्षिक अधिवेशन

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान मे ग्राम पंचायत आंवलखेड़ा मे आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम व संकुल स्तरीय वार्षिक अधिवेशन मे बतौर मुख्य अतिथि राम बदन सिंह , अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा एवं आशीष शर्मा , ब्लॉक प्रमुख खंदौली उपस्थित रहे , अधिवेशन मे मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया , अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए अधिवेशन में ‘जन जागरूकता एवं मिशन शक्ति-5.0’ से संबंधित जानकारी दी , कार्यक्रम मे उपस्थित ब्लॉक प्रमुख खंदौली ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के महत्व के बारे में जानकारी दी उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे मिशन से जुड़कर न केवल अपनी पारिवारिक आय बढ़ा सकते है बल्कि आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी पहचान भी बना सकते है वार्षिक अधिवेशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इस दौरान अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी बरहन गुरविंदर सिंह , सहायक विकास अधिकारी गौतम जी , बीएमएम धनपत , सुरेन्द्र कुमार सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share this post to -

Related Articles

Back to top button