उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरोजिनी नगर विधानसभा में तैनाती पर हुआ स्वागत

लखनऊ। सर्वजन हिताय संरक्षण समिति की तरफ से महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं, सुरक्षा के लिए काम करने वाले पुलिस अधिकारी का किया सम्मान सरोजिनी नगर विधानसभा के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त (कृष्ण नगर) के रूप में रजनीश वर्मा की हाल ही में तैनाती हुई है. इसके पहले मोहनलाल गंज मे रहते हुए महिला और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अनुकरणीय प्रयास किए इस हेतु सर्वजन हिताय संरक्षण समिति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने सरोजिनी नगर आगमन पर स्वागत किया और महिलाओं के लिए सजगता से काम करने हेतु धन्यवाद दिया.
इस अवसर पर मोहनलालगंज के पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख विनोद वर्मा, शशांक पटेल उपस्थित रहे. आम जनता के अंदर से पुलिस का डर कैसे कम किया जाए महिलाएं और बच्चियां थाने तक अपनी समस्याओं को लेकर आसानी से आ सके और उनका निदान त्वरित कैसे हो इन सभी मुद्दों पर बात हुई और अपनी कार्यशैली के अनुरूप रजनीश वर्मा जमीनी स्तर पर पुलिस के शब्दावली और विभिन्न प्रकार के अपराधों को सरल भाषा में गांव में जाकर पुलिस चौपाल के माध्यम से बताते आए हैं. उसी क्रम में भविष्य में सरोजिनी नगर के विभिन्न गांव में पुलिस की चौपाल के आयोजन और जागरूकता अभियान में समिति ने अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया.

Share this post to -

Related Articles

Back to top button