image

शहादत करबला की याद में शरबत वितरण 

संजय सागर

आगरा। मोहर्रम की दसबी तारीरव को लोहामंडी स्थित बेसन बस्ती रेलवे पुल के पास शहादत करबला की याद में शरबत वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबू भाई ने बताया कि कोरोना के दो साल बाद ताजियेदारो का आना शुरू हो गया था। शाम को इमामबाड़ो से भारी तादात मे ताजियेदार, कर्बला दूर है जाना जरूर है के नारे तकबीर अल्ला हो अकबर के नारे लगाते हुए निकले। आसपास के क्षेत्र के ताजिये कर्बला मे सुपर्दे खाक किये गये। लोहामंडी के पार्षद हेमन्त प्रजापति ने मुल्क मे भाईचारा एकता सुख शांति के लिए अमन चैन की दुआं माँगी। ताजियेदारो के लिए शर्बत की संबील, लंगर और कुरकुरे, आदि बाँटे जा रहे थे। पुलिस प्रशासन के साथ लोहामंडी थाना इंचार्ज ने अपने हमराओ के साथ व्यवस्था संभाले हुए थे। वहीं, शहर भर में शांति भाईचारा एकता के साथ ताजिये सुपुर्दे रवाक हुए।
इस दौरान रफ़ीक उद्दीन सलमानी, नॉशद सलमानी,सोनू, मोनू, सईद उद्दीन सलमानी, बबबा, शफीक सलमानी, शाहबाज़ सलमानी, सोहिल सलमानी, रहिसो भाई, अनस, अमन, बाबू भाई, शाहिद, सोहिल, हाफिज, दानिश, सलमान आदि उपस्थित रहे।

Post Views : 570

यह भी पढ़ें

Breaking News!!