image

अर्शदीप सिंह का गेंदबाजी में जलवा... बैटिंग में प्रोटियाज विकेटकीपर ने मारी बाजी

Arshdeep Singh News: 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में धमाकेदार वापसी की. उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट लेकर प्रोटियाज बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया था.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी. मेजबान भारत ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. भारत ने पहली बार अपने घर में प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीती. टी20 सीरीज में गेंदबाजी में भारत के युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) छाए रहे. वहीं बल्लेबाजी में मेहमान टीम के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) की धूम रही.

अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान 8 ओवर डाले जिसमें 94 रन खर्च कर सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट रही. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दूसरे नंबर पर रहे. महाराज ने 3 मैचों में चार विकेट हासिल किए वहीं ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर ने एम समान तीन तीन शिकार किए

डिकॉक 138 रन के साथ पहले नंबर पर
बल्लेबाजी में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक तीन मैचों में 138 रन बनाकर टॉप पर रहे. डिकॉक ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में नाबाद 69 रन की पारी खेलकर खुद को फॉर्म में आने के संकेत भी दे दिए हैं. गुवाहाटी टी20 में नाबाद शतक जड़ने वाले डेविड मिलर तीन मैचों में 125 रन बनाकर दूसरे जबकि सूर्यकुमार यादव दो अर्धशतक के साथ 119 रन जुटाकर तीसरे नंबर पर रहे.

अर्शदीप सिंह 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 खत्म करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार(6 अक्टूबर) को तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. इसमें अर्शदीप भी शामिल हैं. भारतीय की दूसरे दर्जे की टीम साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी कप्तानी शिखर धवन करेंगे. सीरीज का पहला वनडे गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा.

Post Views : 354

यह भी पढ़ें

Breaking News!!